नई दिल्ली, फरवरी 12 -- टीम इंडिया के सीनियर टेस्ट बैटर अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शतक लगाया। रहाणे करीब दो साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज में खेला था। रहाणे के इसके बाद से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन लगता है टेस्ट स्क्वॉड में उनकी वापसी अब काफी मुश्किल हो चुकी है। करीब दो साल बाद रहाणे का दर्द निकला है, उन्होंने टेस्ट स्क्वॉड से बाहर किए जाने को लेकर खुलकर बात की है। क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद रहाणे ने कहा कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है। 36 साल के रहाणे से जब टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा कहा कि सिलेक्टर्स का काम सिलेक...