मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। एमपीएस में चल रही टेस्ट चैंपियशिप में मैच के आखिरी दिन बुधवार को 22 यार्ड ने आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम के आखिरी दिन जीत के लिए तीन विकेट चाहिए थे। टीम के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने मेजबान एमपीएस को 22 रनों से मात दी। टीम के लिए शानू ने छह विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं एमपीएस के लिए हरफनमौला खिलाड़ी अयान ने गेंद और बल्ले से कमाल किया। लेकिन, उनके 84 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। दो दिवसीय मैच के पहले दिन 22 यार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए एमपीएस ने मंगलवार को अपने सात विकेट खो दिए थे। बुधवार को जीत के लिए टीम को 72 रन चाहिए थे। लेकिन, हाथ में केवल तीन ही विकेट थे। आखिर दिन यार्ड के गेंदबाजों ने एमपीएस की पा...