मेलबर्न, मार्च 11 -- आज यानी 11 मार्च 2025 से ठीक दो साल के बाद यानी 11 मार्च 2027 को टेस्ट क्रिकेट की 150वीं एनिवर्सरी मनाई जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ पर 11 से 15 मार्च 2027 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की घोषणा मंगलवार को की। बोर्ड ने कहा है कि यह ऐतिहासिक मैच एमसीजी में दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। ये किसी महामुकाबले से कम नहीं होगा, क्योंकि दोनों देश हमेशा क्रिकेट में एकदूसरे के दुश्मन रहे हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में ही 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच 1977 में शताब्दी टेस्ट मैच भी एमसीजी पर आयोजित किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनो...