नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- टेस्ट क्रिकेट में अभी तक होता ये आया है कि मैच के पहले दिन सुबह टॉस होता है। दो घंटे का खेल होता है और फिर 40 मिनट का ब्रेक होता है, जिसे लंच कहा जाता है। मैच फिर से शुरू होता है तो दो घंटे बाद टी ब्रेक होता है। 20 मिनट के टी ब्रेक के बाद 2 और घंटे का खेल आयोजित किया जाता है और दिन के खेल का अंत होता है। हालांकि, अब ये रवायत इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान शायद बदली नजर आए। लंच से पहले हमें टी ब्रेक देखने को मिलेगा और टी ब्रेक की जगह लंच ब्रेक होगा। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो गुवाहटी में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में लंच ब्रेक की जगह टी ब्रेक और टी ब्रेक की जगह लंच ब्रेक देखने को मिलने की पू...