नई दिल्ली, जुलाई 15 -- लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हार गया। इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीतकर 5 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली है। लॉर्ड्स की हार के बाद विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर उंगलियां उठ रही हैं। पहली पारी में उनका रनआउट होना और दूसरी पारी में महज 9 रन पर बोल्ड होना वाकई इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। फिर भी इस हार से भारतीय टीम के हौसले नहीं टूटे हैं। पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है जिसका लब्बोलुआब यही है- हारे हैं लेकिन टूटे नहीं। फिर लड़ेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार बहुत चुभने वाली हार है। दिल तोड़ने वाली हार है। इसके साथ ही बहुत से अगर-मगर चल रहे। अगर ऐसा हुआ होता, अगर वैसा हुआ होता...तो हम नहीं हारते। पहली पारी में पंत का रनआउट होना अखर रहा है। यह भी पढ़ें- इतने पास, फिर भ...