नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर टीम इंडिया ने घर पर एक और टेस्ट सीरीज गंवा दी है। साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में 498 रनों से जीत दर्ज की। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है। साउथ अफ्रीका ने 25 सालों के बाद भारत में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। गंभीर की भारतीय टीम में बार-बार बदलाव करने और टेस्ट फॉर्मेट में स्पेशलिस्ट के बजाय ऑलराउंडर को आजमाने की रणनीति की आलोचना हो रही है। वहीं, कोच का मानना है कि टेस्ट में बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है। गंभीर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको बेहद तेजतर्रार और टैलेंटेड क्रिकेटर्स की जरूरत नहीं है। हमें सीमित कौशल वाले ...