नई दिल्ली, जून 21 -- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। शुभमन गिल लीड्स में हो रहे टेस्ट में 227 गेंदों में 147 रन बनाकर आउट हुए। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले ऋषभ पंत ने मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में अपना शतक पूरा किया। शुभमन गिल ने मैच के पहले दिन ही अपना शतक बना लिया था। इस दौरान उन्होंने शतकवीर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 164 गेंद में 129 रन जोड़े। गिल ने इसके बाद ऋषभ पंत के साथ और बड़ी साझेदारी की। ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 301 गेंद में 209 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसकी बदौलत भारत 450 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। शुभमन ...