नई दिल्ली, मई 14 -- रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा जारी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और इसके लिए इस युवा खिलाड़ी से बातचीत भी हो गई है। वहीं कई दिग्गज जसप्रीत बुमराह के समर्थन में है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के उप-कप्तान थे और उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली थी। इन सभी चर्चाओं के बीच पूर्व चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने केएल राहुल के रूप में नए दावेदार का नाम लिया है, उनका कहना है कि यह खिलाड़ी नंबर-4 पर विराट कोहली की भी जगह ले सकता है। यह भी पढ़ें- गिल नहीं.इस खिलाड़ी को अगला टेस्ट कप्तान बनता देखना चाहते हैं दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी का कहना है कि शुभमन गिल की जगह प्लेइंग XI में भी पक्का नहीं है, ऐसे म...