नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन के विशाल अंतर से हराया है। यह रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैच की सीरीज को क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से जीत हासिल की है। भारत की पिछली 3 होम सीरीज में ये दूसरी सीरीज हार है। न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था और अब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया है। इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में चौथे नंबर से खिसकर कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। 66 साल बाद भारत को घर में 7 टेस्ट में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत की घर में खेले गए पिछले 7 टेस्ट मैचों में 5 में हार का सामना करना पड़ा है। कभी घर में अजेय समझे जाने वाली इंडियन टीम अब मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी ही स...