नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- जलजीवन मिशन के तहत लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर गांव में बनाई गई पानी की टंकी अचानक ढह गई। गनीमत रही इस दौरान कोई टंकी के आसपास नही था। टंकी ध्वस्त होने से पास में लगा सोलर प्लांट भी ध्वस्त हो गया। टंकी का निर्माण प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रायल के दौरान यह घटना हुई। जिम्मेदार बता रहे हैं कि सेफ्टी वॉल चोक हो जाने से यह घटना हुई है। वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज किया है। कहा कि आखिर भ्रष्टाचार का दबाव पानी की टंकी कैसे झेलती। लखीमपुर में 3 करोड़ से बनी ये पानी की टंकी नहीं फटी है, दरअसल भाजपा अपनी ईमानदारी का जो झूठा ढोल पीटती है, वो फटा है। देखना ये है कि सबसे ऊपर जो खा-पीकर बैठे हैं वो इसका ठीकरा किसके सर फोड़ते हैं। ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गां...