अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- चौखुटिया। रामगंगा नदी में राम पादुका से चौखुटिया और स्याल्दे ब्लाक के 21 ग्राम पंचायतों के लिए बनाई गई बहुप्रतीक्षित असुरगढ़ी पेयजल योजना सवालों के घेरे में आ गई है। लाखों रुपये से बना ढाई लाख लीटर का मुख्य टैंक टेस्टिंग में ही जवाब दे गया है l इससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र व स्याल्दे के गांवों की समस्या को देखते हुए ढाई लाख लीटर की क्षमता का पेयजल टैंक बनाया गया था। पहले से ही लोग कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे थे l ग्रामीणों ने बताया कि ढाई लाख लीटर के टैंक का निर्माण अप्रैल 2025 में हुआ है l टैंक में पहली बार पानी पहुंचाया गया। लेकिन टैंक जगह-जगह से लीकेज निकला। इससे लोगों में आक्रोश पैदा ह...