सिद्धार्थ, जून 19 -- सिद्धार्थनगर। बिरहा से बैरखी बैराखी भरवलिया होते हुए मुड़िला सम्पर्क मार्ग के पुर्ननिर्माण कार्य का जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने निरीक्षण किया। मौके पर सड़क की चौड़ाई और ऊंचाई को नपवाकर देखा गया। सड़क की मैटेरियल को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सड़क बीच बीच में टूट गयी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दो दिन में मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...