नई दिल्ली, मई 10 -- टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol) पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है। इसी क्रम में हाल ही में पुणे शहर के पास लोनावाला के रास्ते में स्पाई शॉट्स में हैरियर का एक टेस्ट म्यूल फ्यूल स्टेशन पर देखा गया है। आइए जानते हैं टाटा की इस अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- महंगी हो गई ये धांसू कार, कीमत में Rs.10,000 तक की बढ़ोतरीफ्यूल लेते स्पॉट हुई एसयूवी बता दें कि टाटा हैरियर पेट्रोल के लेटेस्ट स्पाई शाट्स का क्रेडिट आदित्य नायक को जाता है जिन्होंने इसे लोनावला के रास्ते पर देखा। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, जब यह तस्वीर ली गई थी तब हैरियर पेट्रोल टेस...