नई दिल्ली, मार्च 9 -- निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर एसयूवी किगर (Renault Kiger) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले नई किगर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लीक हुए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि कंपनी केवल सॉफ्ट पार्ट्स जैसे बंपर, लाइट और पहियों को अपडेट करने की प्लानिंग कर रही है।कुछ ऐसी होगी डिजाइन डिजाइन की बात करें तो फ्रंट बम्पर बेहद एग्रेसिव दिखती है। वहीं, आगे की तरफ नया 'Nouvel'R' लोगो भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर अपडेटेड किगर में नया 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया जाएगा। जबकि पीछे की तरफ रिफ्रेश्ड कॉम्बिनेशन लैंप, एक नया बंपर और नया Nouvel'R लोगो होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- 3 धांसू ...