नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- टाटा मोटर्स अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा (Sierra) को नए अंदाज में वापसी कराने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेटेड वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया था जहां इसे काफी पसंद किया गया। अब इसके ICE वर्जन की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें सामने आई हैं। टेस्ट म्यूल को पूरी तरह कैमोफ्लॉज में देखा गया जिससे साफ है कि यह एसयूवी लॉन्च के और करीब पहुंच चुकी है। स्पाइ शॉट्स पेट्रोल पंप पर ली गईं लेकिन डिजाइन पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है।धांसू होंगे एसयूवी के फीचर्स नई टाट सिएरा ICE में डिजाइन के लिहाज से कई मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें ऑल-LED लाइट सेटअप, फुल-विड्थ लाइटबार्स (फ्रंट और रियर), ब्लैक्ड-आउट ORVMs, C-पिलर्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे एलिमेंट्स मिल सकते हैं। इंटी...