नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- एमजी मोटर जल्द अपनी मोस्ट-अवेटेड फुल-साइज एसयूवी मैजेस्टर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि एमजी मैजेस्टर (MG Majestor) कंपनी की ग्लॉस्टर पर बेस्ड है। अब लॉन्च से पहले एमजी मैजेस्टर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लीक हुए इस टेस्ट-म्यूल से अपकमिंग एसयूवी के बारे में कई नई जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं एमजी मैजेस्टर के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।जल्द हो सकती है लॉन्च लेटेस्ट स्पाई शॉट्स को दिल्ली की सड़कों से स्पॉट किया गया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, मैजेस्टर के टेस्ट म्यूल्स से पता चलता है कि एसयूवी टेस्टिंग के अंतिम दौर में पहुंच चुकी है जिसकी निकट भविष्य में लॉन्च होने की संभावना है। बता दें कि एमजी मैजेस्टर की लंबाई 5,046 मिम...