नई दिल्ली, जून 30 -- हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि बीते कुछ महीनों से लगातार हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो रही है। एक बार फिर हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ग्राहकों को नई हुंडई वेन्यू में बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है। आइए जानते हैं नई वेन्यू में होने वाले संभावित बदलाव के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई वेन्यू में ग्राहकों को वर्टिकली स्टेक्ड रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स, डुअल चेंबर एलईडी रिफ्लेक्टर और इंटीग्रेटेड हेडलैम्प देखने को मिलेगा। वहीं, एसयूवी के ऊपर एक स्लीकर इनवर्टेड L-शेप्ड LED DRL स्ट्रिप लगाई गई है। जबकि नई वेन्यू के साइड प्रोफा...