नई दिल्ली, मई 20 -- बीएमडब्ल्यू की मोस्ट-अवेटेड बाइक F 450 GS को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि इस एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरर का अब तक का सबसे साफ लुक देखने को मिला है। इस लेटेस्ट टेस्ट म्यूल में पूरी तरह से तैयार बॉडीवर्क है जिसमें लंबी टूरिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, वर्टिकल-स्टैक्ड LED हेडलैंप और लंबा रियर सेक्शन शामिल है। वहीं, बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील है। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने बाइक को बना दिया इलेक्ट्रिक कार, पैडल से चलेगा; 2 लोग बैठ पाएंगेकुछ ऐसा होगा पावरट्रेन बॉडीवर्क के तहत BMW F 450 GS में बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम के साथ स्टील ब्रिज ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में बिल्कुल...