नई दिल्ली, अगस्त 4 -- स्कोडा इंडिया अपनी 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारतीय मार्केट में तेजी से अपने पैर जमा रही है। कंपनी के C-सेगमेंट SUV पोर्टफोलियो में स्कोडा कुशाक पहले से ही ग्राहकों के बीच मौजूद हैं। अब कंपनी स्कोडा कुशाक के फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है जिसकी झलक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान मिली है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में इसका टॉप-स्पेक मॉन्टे कार्लो वर्जन शानदार रेड शेड में दिखा है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्या कुछ नया मिलने वाला है।कुछ ऐसी होगी डिजाइन तस्वीरों से साफ है कि स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट में डिजाइन के ज्यादातर बदलाव फ्रंट और रियर हिस्से में किए जाएंगे। साइड प्रोफाइल लगभग वैसा ही रहेगा, बस नए गनमेटल ग्रे कलर के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। इस बार सिर्फ फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स मिल रहे...