नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- देसी बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 को लेकर लगातार सुर्खियों में है। बता दें कि कुछ ही समय पहले इसे लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर टेस्टिंग करते देखा गया था। अब ये चेन्नई की सड़कों पर टेस्ट रन के दौरान नजर आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे एक ऐसी बाइक के रूप में ला रही है जो शहरी लोगों के लिए किफायती और आसान कम्यूटर साबित हो। शहर की सड़कों पर बार-बार इसकी टेस्टिंग भी इसी बात का इशारा करती है।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन की बात करें तो Flying Flea C6 अब तक भारत में देखी गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से बिल्कुल अलग लगती है। इसमें गर्डर फ्रंट फोर्क्स, बड़े अलॉय व्हील्स, फोर्ज्ड एल्युमिनियम फ्रेम और फ्लोटिंग स्टाइल सीट दी गई है जो इसे एकदम यूनिक लुक देते हैं। वहीं, गोल हेडलैंप, टेल लैंप और र...