नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- हुंडई अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का अपडेटेड वर्जन आगामी 24 अक्टूबर, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अब तक इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। हालांकि, इस बार इसके इंटीरियर की सबसे साफ तस्वीरें सामने आई हैं। बाहर से यह अभी भी कैमोफ्लाज में है लेकिन फिर भी कुछ बड़े बदलाव साफ नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के संभावित डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन नई-जेनरेशन हुंडई वेन्यू को कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज में तैयार किया है जो हमें हाल ही में एक्सटर और क्रेटा एन लाइन पर भी देखने को मिली थी। इसमें अब और चौड़ा ग्रिल, वर्टिकल इंसर्ट्स, LED DRLs और लोअर बंपर में इंटीग्रेटेड स्क्वायर हेडलैंप्स मिलते हैं। साइड प्रोफाइल ज्याद...