नई दिल्ली, जुलाई 20 -- महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक XUV 7OO को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा XUV 7OO फेसलिफ्ट को हाल के दिनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई XUV 7OO भारतीय मार्केट में साल 2026 में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि मौजूदा वर्जन को कंपनी ने साल 2021 में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं नई महिंद्रा XUV 7OO के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन डिजाइन की बात करें तो एसयूवी में आगे की तरफ वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, DRL के साथ गोलाकार हेडलैम्प होंगे जो मौजूदा मॉडल के C-साइज के DRL की जगह लेंगे। वहीं, एसयूवी के केबिन में आगे और पीछे हवादार सीटें, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल की और सेल्फ-पार्किंग सिस्ट...