नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- किआ अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को मार्केट में नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) लगातार भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आ रही है। बता दें कि 10 दिसंबर को होने वाले इसके ग्लोबल अनवील से पहले एक बार फिर कैमूफ्लाज्ड टेस्ट म्यूल की तस्वीरें सामने आई हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में आने वाली नई सेल्टोस का रोड प्रेजेंस कहीं ज्यादा दमदार होने वाला है। कंपनी ने इसे ज्यादा बोल्ड एक्सटीरियर, बड़े साइज और ऑफबीट डिजाइन एलिमेंट्स के साथ तैयार किया है।डाइमेंशन में भी होगा बदलाव स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नई सेल्टोस में फ्रंट सेक्शन पहले से ज्यादा सीधा और ऊंचा होगा जिससे इसका इम्पैक्ट और स्ट्रॉन्ग लगेगा। इसमें बॉक्सी ग्रिल, स्क्वायर शेप हेडलैंप्स, वर्टिकल DRLs और बड़ा स...