नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- किआ मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार मिली झलक से साफ है कि कंपनी इसमें बड़ा डिजाइन अपडेट देने वाली है। नई सेल्टोस में पहले से ज्यादा आक्रामक फ्रंट लुक देखने को मिलेगा जिसमें नई ग्रिल, वर्टिकल LED डीआरएल और स्टैक्ड हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके अलावा, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ट्राएंगल-शेप रियर क्वार्टर ग्लास और नए बंपर भी नजर आए हैं। खासकर रियर प्रोफाइल में C-शेप LED टेललाइट्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प इसे और भी मॉडर्न बनाते हैं।धांसू होगा एसयूवी का इंटीरियर इंटीरियर की बात करें तो असली बदलाव कैबिन में नजर आने वाले हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, नेक्स्ट-जेन सेल्टोस में नया डैशबोर्ड लेआउट, प्रीमियम मैटेरियल और टेक्सचर मिल स...