नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- किआ अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) में बाहर और अंदर दोनों तरफ बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे। भारत और विदेश में इसके टेस्ट म्यूल लगातार देखे जा रहे हैं। हालिया स्पाई शॉट्स साउथ कोरिया से आए हैं जहां नई सेल्टोस को इमीशन टेस्टिंग से गुजरते हुए देखा गया। टेस्ट कार के एग्जॉस्ट में एक बड़ी पाइप लगी हुई थी और बूट में टेस्टिंग का पूरा सेटअप नजर आया। इंडिया की तरह कोरिया में भी रियल-टाइम ड्राइविंग इमीशन टेस्टिंग के कड़े नियम लागू होते हैं। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, भारत में इसकी डेब्यू डेट 10 दिसंबर तय मानी जा रही है।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई सेल्टोस में स्पेस बढ़ने के पूरे आसार हैं। नई जनरेशन में बॉक्सी और ज...