नई दिल्ली, जून 14 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) एक पॉपुलर एसयूवी रही है। बिक्री के लिहाज से भी महिंद्रा बोलेरो कंपनी के लिए एक शानदार एसयूवी साबित होती रही है। अब कंपनी महिंद्रा बोलेरो की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही महिंद्रा बोलेरो के अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नई बोलेरो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव दिख सकता है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने इस कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप का उद्घाटन कियाकुछ ऐसी होगी डिजाइन टेस्टिंग के दौरा...