नई दिल्ली, जून 5 -- महिंद्रा ने अपने पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस कार को मोटोवैगन की स्पाई तस्वीरों में एक भारी कवर वाले टेस्ट म्यूल के साथ देखा गया है। ये डिजाइन, अनुपात और आधार में महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत देता है। नई बोलेरो महिंद्रा के अपकमिंग न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (NFA) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहले मॉडलों में से एक होने की उम्मीद है, जो भविष्य में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक SUV की एक वाइड रेंज का आधार बनेगा। कपड़े से ढंकी होने के चलते इसके एक्सटीरियर डिजाइन की डिटेल खुलकर सामने नहीं आ पाई। हालांकि, यह साफ है कि न्यू जेन की बोलेरो अपने सीधे, बॉक्सी रुख को बरकरार रखेगी। कम्प्लीट प्रोफाइल अधिक मजबूत और चौकोर दिखती है, जिसमें बोल्...