हाथरस, सितम्बर 29 -- शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात, दोनों पक्षों के पांच व्यक्तिओं को शांति व्यवस्था भंग में किया पाबंद। सहपऊ। क्षेत्र के गांव गुतहरा में शनिवार रात टेसू को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट, पथराव तथा फायरिंग में दोनों पक्षों की दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष के पांच एवं दूसरे पक्ष के छह लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रात में हुई फायरिंग के बाद गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई। गांव में खामोशी का माहौल है। गांव गुतहरा निवासी एक व्यक्ति माता के मन्दिर पर कॉस्मेटिक की दुकान करता है। शनिवार रात को वह सादाबाद से दशहरा पर बेचने के लिए करीब 200 टेसू ई-रिक्शा में लेकर आ रहा था। टेसू मिट्टी के बने होने के कारण ई-रिक्शा काफी धीरे चल रहा था। गांव में एक मुस्लिम लड़के ने धीरे चल रहे ई-रि...