चंदौली, जून 8 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के नरैना गांव के पास रविवार को किसानों ने सिंचाई की गंभीर समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि धपरी माइनर नरायनपुर पंप कैनाल से निकलकर कठौड़ी, गौसपुर, धपरी, नरैना और महदेऊर तक जाती है। इसमें भारी मात्रा में सिल्ट जमा होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों को खेती करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनकी खेती प्रभावित हो रही हैं। किसानों के धरने की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी। किसानों ने बताया कि सिल्ट के कारण माइनर में पानी का प्रवाह रुक गया है। जिससे खेतों में सिंचाई असंभव हो गई है। इस पर पूर्व सांसद ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियं...