ललितपुर, फरवरी 27 -- टेल तक नहीं पहुंच रहा नहरों का पानी, किसान परेशान खिरियाछातरा के किसानों ने सूख रही फसलों से आक्रोशित हो क्लेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन ललितपुर। फसलों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से परेशान किसान धरना प्रदर्शन को विवश हैं। बृहस्पतिवार को खिरियाछतारा के कृषकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके टेल तक पानी पहुंचाने के लिए आवाज उठाई। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिरिया छतारा रमेशरा और आसपास के गांव के कई ग्रामीण किसान गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपने इलाके की सूखती हुई फसलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बांध से निकली हुई बाईं नहर में पूरे वेग से पानी छोड़ने की मांग उठाई। ज्ञाप...