जमशेदपुर, मई 20 -- टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने कार्यालय को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। घटना की सूचना यूनियन ने टेल्को थाना को दी है। मंगलवार को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वरीय आरक्षी अधीक्षक से इस मामले को लेकर मुलाकात करेगा। यूनियन नेता हर्षबर्धन ने बताया कि सोमवार की दोपहर 1 बजे महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे और वे स्वयं यूनियन के मेन गेट का ताला खोलकर कार्यालय परिसर में प्रवेश किए। अंदर जाकर देखा कि आलमारी टूटी हुई थी और यूनियन से संबंधित सभी दस्तावेज गायब थे। इसके अलावा वीआइपी लॉज का दरवाजा तथा सभी 20 एसी चोरी हो गए थे। चोरों ने दीवार का लगभग 80 फीट हिस्सा ग्राइंडिंग कर तांबे के तार निकाल लिए और टेबल-कुर्सी पूरी तरह तोड़ दी। कंपनी की दीवार भी टूटी हुई मिली, जिससे होकर चोर सारा सामान ले ग...