जमशेदपुर, फरवरी 26 -- टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधित्व अधिकार को लेकर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के बेंच संख्या 8 में जस्टिल राजेश शंकर की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई करीब आधे घंटे तक चली। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने संबंधित पक्षों को 3 अप्रैल तक लिखित रूप में अपना पक्ष रखने को कहा। सुनवाई में टेल्को वर्कर्स यूनियन की ओर से अधिवक्ता अनिल मिश्रा, रोहन एथेम जबकि टाटा मोटर्स प्रबंधन के तरफ से नवनीत सिंह ने अपना पक्ष रखा। टाटा मोटर्स श्रमिकों का यूनियन में प्रतिनिधित्व का अधिकार है या नहीं, इस मामले को लेकर यह याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर प्रबंधन की ओर से आईए दाखिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...