जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- टेल्को थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद टेल्को थाना के एसआई शशिकांत कुमार ने खुद मामले की जांच की और टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह से पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर वायरल वीडियो को सही पाते हुए शशिकांत कुमार के बयान पर टेल्को थाने में गुरविंदर सिंह उर्फ तोते पाजी और आयोजक साकेत भट्टाचार्य समेत एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बताया गया कि उक्त वीडियो टेल्को गुरुद्वारा मैदान का है, जहां टाटा मोटर्सकर्मी गुरविंदर सिंह उर्फ तोते पाजी के सेवानिवृत्त होने पर 30 मार्च को पार्टी की जा रही थी। इसी पार्टी में हवाई फायरिंग की गई थी। 19 सेकेंड के इस वायरल वीडि...