जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- टेल्को के जीई हॉस्टल के पास शनिवार को यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान एक महिला स्कूटी से गिर गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और हंगामा करने लगे। इससे पुलिसकर्मी भीड़ का गुस्सा देखकर फरार हो गए। लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान महिला को पकड़ने का प्रयास किया गया और धक्का मारकर स्कूटी से गिरा दिया गया। हालांकि इस मामले में पुलिसकर्मियों का कहना है कि महिला बिना हेलमेट के अपने बच्चे के साथ जा रही थी। चेकिंग देखकर वह स्कूटी घुमाने लगी, जिससे अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना के बाद महिला को हल्की चोट भी आई। स्थानीय क्लीनिक में उसने इलाज कराया। मामले को लेकर यातायात डीएसपी नीरज ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी ने कहा कि इसके लिए गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र को जांच करने ...