जमशेदपुर, जुलाई 6 -- टेल्को कॉलोनी के 26 नंबर रोड पर शुक्रवार को हुई दिनदहाड़े मारपीट और कार में तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। टाटा कमिंसकर्मी विजय शर्मा की पत्नी रीता शर्मा पर हुए हमले के मामले में टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन की पहचान कर ली थी, जिसके बाद छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। रीता शर्मा ऑल्टो कार से खड़ंगाझार जा रही थीं। इस दौरान 26 नंबर रोड पर एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो कार ने अचानक रास्ता रोक दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो से एक युवक उतरा और लोहे की रॉड से ऑल्टो कार पर हमला करने लगा। जब रीता शर्मा ने विरोध किया तो युवक ने उनके साथ मारपीट की और कार की चाभी छीन ली। हंगामे की आवाज सुनकर जब आसपास के लो...