जमशेदपुर, अप्रैल 13 -- भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर की ओर से शनिवार को टेल्को न्यू मार्केट स्थित गुरुद्वारा परिसर में विसस्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। सम्मेलन में भाजपा की नीतियों, उपलब्धियों और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने झारखंड सरकार को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और अव्यवस्था के मुद्दों पर घेरा। अमर बाउरी ने भाजपा की वैचारिक यात्रा और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं चर्चा की। वहीं, सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा में जनहित के मुद्दों को वे लगातार उठाती रही हैं और उनका संघर्ष जारी रहेगा...