जमशेदपुर, फरवरी 10 -- अभया बनर्जी फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को टेल्को स्थित सूमंत मूलगांवकर स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों की 12वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में टेल्को स्थित आशा किरण स्कूल, सिद्धेश्वर मूकबधिर विद्यालय, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड, स्टार्ट, ज्ञानोदय नोबेल एकेडमी, पाथ, एसओबी, दिव्या ज्योति नेत्रहीन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कुल 27 स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। करीब 95 छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को 15 वर्ष से कम और 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बांटा गया था। विशेष बच्चों को कुल पांच श्रेणियां में बांट कर प्रतियोगिता कराई गई। ट्रैक इवेंट के रूप में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ हुई। वहीं, मैदानी खे...