जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- टेल्को के आमबगान में बुधवार रात डांडिया नाइट के दौरान पुराने विवाद में दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस घटना में दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हमला कर भाग रहे दो युवकों को पकड़ लिया औऐर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। घटना के बाद से कार्यक्रम को बंद करा दिया गया। घायलों में श्रवण कुमार और उसका साथी अनुराग शामिल हैं। श्रवण लक्ष्मी नगर का रहने वाला है, जबकि अनुराग झगड़ू बागान का रहने वाला है। घायलों का इलाज टाटा मोटर्स में चल रहा है। इधर, पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बारे में श्रवण ने बताया कि वह अपने साथी और परिवार के साथ डांडिया नाइट में गया था। रात करीब 10 ब...