जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- टाटा मोटर्स के अधिकारी भानु प्रताप सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी में जेवरात और नकद रुपए शामिल हैं। घटना टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 31 की है। बताया गया है कि टाटा मोटर्स के अधिकारी परिवार सहित कई दिनों से भुवनेश्वर गए हुए थे, जिससे मकान बंद पड़ा था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा, जिसके बाद फोन पर अधिकारी को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। देर शाम तक चोरी में शामिल आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं। पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी के लौटने के बाद ही चोरी गई संपत्ति का सटीक आकलन हो सकेगा। चोरी के खुलासे के लिए...