जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- टेल्को थाना क्षेत्र के चिड़िया पार्क के पास सोमवार शाम छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई। इस घटना में स्थानीय निवासी अनिकेत कुमार सिंह और उनकी मां शोभी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां अनिकेत का आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। अनिकेत के गले में धारदार हथियार से चोट आई है, जबकि शोभी देवी के हाथ में गंभीर चोट हुई। घटना की जानकारी देते हुए नंदनी कुमारी ने बताया कि वह न्यू मार्केट से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में पड़ोस के रोहित और रौशन ने उन्हें रोका और छेड़खानी शुरू कर दी। नंदनी ने अपने घर पर फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर भाई और मां पहुंचे तो सभी ने मिलकर उनका विरोध किया। थोड़ी देर बाद मुकेश, अशोक कुमार और रोहित की बहन व मां समेत 10-15 अन्य लोग...