जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- टेल्को थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर के लोगों से चिट-फंड के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने बताया कि बस्ती की रहने वाली प्यारी देवी चिट-फंड चलाती थी और बस्ती के कई लोगों से पैसे ले रखे थे। कुछ लोगों को पैसे वापस मिले, लेकिन कुछ लोगों को फंड की राशि नहीं दी गई और प्यारी देवी अचानक गायब हो गई। पीड़ितों ने बताया कि पहले भी थाना में शिकायत की गई थी, जिसमें रुपये वापस मिलने का आश्वासन दिया गया था, पर अब प्यारी देवी का कोई पता नहीं है। प्यारी देवी के बेटे ने भी उसकी लापता होने की सूचना थाना को नहीं दी। लोगों का दावा है कि प्यारी देवी ने तीस लाख से अधिक की ठगी की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...