जमशेदपुर, जनवरी 5 -- टाटा मोटर्स गेट के पास रविवार रात 10 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही कार में बैठे लोगों ने किसी तरह कार से निकलकर जान बचाई। इसके थोड़ी ही देर में देखते ही देखते आग ने कार के को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही टाटा मोटर्स की दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। तबतक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। कार गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी रवि कुमार की थी। रवि ने बताया कि उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य पिकनिक मनाने नरवा गए थे। लौटने के दौरान अचानक धुआं निकलने लगा और कार में आग लग गई। समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...