जमशेदपुर, मई 26 -- पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में टेल्को मिलेनियम पार्क में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मेगा अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि योग आज जन-जन की आवश्यकता बन गई है। योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए अति आवश्यक है। शिविर का नेतृत्व पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है, जिसकी पूर्व तैयारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में भारतवर्ष के 600 जिलों में की जा रही है। पतंजलि योग परिवार के माध्यम से जमशेदपुर में भी इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल ...