जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर।टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस टेंपल और खड़ंगाझार स्थित टीओपी परिसर में बने जटाधारी शिव मंदिर में हुई। चोरों ने इन मंदिरों से चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये समेत अन्य बहुमूल्य सामान चोरी कर लिया।सूत्रों के मुताबिक, वीवीएस टेंपल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक हाथ में रॉड लिए मंदिर में प्रवेश करता साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।इस दुस्साहसपूर्ण चोरी को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से अविलंब कठोर कार्रवाई की मांग की है। इधर, जमशेदपुर पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से मामले को ...