जमशेदपुर, मई 3 -- टेल्को के प्रकाशनगर में सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। इसका नाम शरण एन्क्लेव है। इसकी जांच दो-दो बार हो चुकी है। अब इस मामले में अवैध निर्माण के साथ-साथ अंचल कार्यालय की संलिप्तता उजागर हुई है। बताया जाता है कि उपायुक्त अनन्य मित्तल से किसी ने इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार को जांच करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने इसकी जो जांच रिपोर्ट दी, उसमें 19 डिसमिल सरकारी जमीन पर निर्माण होने की बात कही गई। हालांकि उपायुक्त को इस रिपोर्ट पर विश्वास नहीं हुआ। बताया जाता है कि किसी विश्वस्त सूत्र ने शिकायत की थी कि निर्माण 19 डिसमिल से काफी अधिक जमीन पर हो रहा है। तब उपायुक्त ने इसकी जांच का दायित्व धालभूम की एसडीएम शताब्दी मजूमदार को दिया। उन्होंने एलआरडीसी गौतम क...