जमशेदपुर, अगस्त 1 -- टेल्को के प्रकाशनगर और छोटागोविंदपुर से डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। सर्विलांस टीम ने टाटा मोटर्स अस्पताल से 8 संदिग्ध मरीजों का सैंपल एकत्र कर जांच में भेजा था। इनमें दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में अबतक डेंगू के 20 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, संदेह पर दो सौ से ज्यादा सैंपल की सर्विलांस टीम ने जांच कराई है। गोविंदपुर हॉटस्पॉट बन गया है। इससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जबकि पंचायत प्रतिनिधि कई दिन से डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए क्षेत्र में सफाई अभियान चला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...