रुद्रपुर, फरवरी 12 -- खटीमा, संवाददाता। केआईटीए ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट में बुधवार को फायरबर्ड द्वितीय द टेलैंट हंट शो 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खटीमा, नानकमत्ता, मझोला, मेलाघाट, बनबसा और टनकपुर के विभिन्न विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। बुधवार को केआईटीएम कॉलेज में टेलैट हंट शो का शुभारंभ निदेशक योग विज्ञान विभाग नवीन भट्ट एवं एमडी कमल बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता को चार रोमांचक शैलियों में विभाजित किया गया। जिसमें स्टैंड अप कॉमेडी, काव्य, गायन, लघु कथा में कक्षा आठवीं से कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। इससे प्रतियोगिता कठिन लेकिन मनोरंजक हो गई। मंत्रमुग्ध कर देने वाले कृत्यों और कठिन विचार विमर्श के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। काव्य प्रतियोगिता में जशदीप कौर जीजीआईसी चारूबेटा ने प्रथम, नवल विवेकानन...