आजमगढ़, सितम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में चल रहा टेली मेडिसिन सेंटर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 54 बच्चों के लिए 'वरदान बन गया है। यह बच्चे किडनी, कैंसर, निमोनिया और गंभीर पीलिया के संक्रमण से ग्रस्त हैं। यह सभी आजमगढ़, मऊ और आंबेडकर नगर के निवासी हैं। अस्पताल के बाल रोग विभाग में बीते वर्ष 19 सितंबर को पीड्रियट्रिक टेली कंसल्टेसी शुरु हुई थी। यहां बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सक वीडियो कांफ्रेंसिंग से परामर्श देते हैं। गंभीर मरीजों को वह बीएचयू अस्पताल में भर्ती करके उनका उपचार करते हैं। इस सुविधा के शुरु होने के करीब एक साल में 54 गंभीर रोगों से पीड़ित बच्चों को सही उपचार मिला है। इसमें 40 फीसदी लीवर, 10 प्रतिशत किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। अन्य बच्चे कैंसर, निमोनिया, संक्रमण आदि बीमारी से प्रभावित थे। मंडलीय अ...