पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पशुओं की विभिन्न बीमारी का इलाज अब टेली मेडिसिन के माध्यम से भी किया जा रहा है। पशुपालक एक फोन कॉल कर पशुओं की बीमारी की जानकारी देकर रोकथाम एवं इलाज के लिए दवा लिखाकर इलाज करा रहे हैं। इससे पशुपालक अपने पशुओं का बिना पशु चिकित्सालय गए इलाज सुनिश्चित कर पा रहे हैं। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्र शेखर आजाद ने बताया कि टेली मेडिसिन के माध्यम से पशुओं का इलाज किया जा रहा है। जिन पशुपालकों को पशुओं को पशु चिकित्सालय ले जाने में दिक्कत होती है या हल्की फुल्की बीमारी का बेहतर इलाज के लिए टेली मेडिसिन के माध्यम से इलाज किया जा रहा है। इस दौरान चलंत पशु चिकित्सालय ईकाई मोबाइल भेटनरी युनिट के माध्यम से भी इलाज किया जा रहा है। 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर पशुपालकों के दरवाजे ...