बेगुसराय, मार्च 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार बजट को लेकर लोगों के बीच चर्चा सुबह से ही तेज थी। लोग टेलीविजन व मोबाइल के माध्यम से बिहार बजट को जानने के लिए उत्सुक देख रहे थे। हालांकि पक्ष व विपक्ष के बीच तकरार के कारण सदन को स्थगित किये जाने से बजट विलंब से पेश हुआ। बजट को लेकर किसान, छात्र, युवा, महिलाएं व व्यवसायियों में खासा उत्साह दिख रहा था। बजट पेश होने के साथ ही इसपर प्रतिक्रिया तेज हो गई। महिलाएं बजट को अपेक्षा अनुरूप बता रही थी। महिलाओं के मुताबिक महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की ओर से ठोस प्रयास किया गया है। व्यवसायी वर्ग भी कारोबार की दृष्टि से उत्साहजनक बजट बता रहे थे। सभी प्रखंडों में अंगीभूत व राजकीय डिग्री महाविद्यालय कॉलेज के चरणबद्ध ढंग से खोलने की घोषणा से छात्रों में खुशी का माहौल है। वर्तमान में बेगूसराय ज...